scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतव्हाइट ओक की अगले 18 महीनों में 100 शाखाएं खोलने की योजना

व्हाइट ओक की अगले 18 महीनों में 100 शाखाएं खोलने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) संपत्ति प्रबंधन कंपनी व्हाइट ओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट देश भर में आगामी 12-18 महीनों में करीब 100 शाखाएं खोलने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में यस एमएफ का अधिग्रहण करके म्यूचुअल फंड कारोबार में कदम रखा है।

कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रतीक पंत ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि व्हाइट ओक ने छह अलग-अलग म्यूचुअल फंड उत्पादों को तैयार किया है। इनमें पहला फ्लेक्सी-कैप फंड है जिसके बाद इमर्जिंग मार्केट फंड, लार्ज-कैप फंड, मिड-कैप फंड और इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) पेश किए जाएंगे।

कंपनी पहले ही छह म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल कर चुकी है। कंपनी नियामक से मंजूरी मिलते ही उन्हें बाजार में पेश कर देगी।

पंत ने कहा कि व्हाइट ओक की नजर में सक्रिय फंडों में बहुत गुंजाइश है इसलिए कंपनी अब मुख्य रूप से इन्हीं फंडों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘व्हाइट ओक पहले से ही वितरकों को सूचीबद्ध कर चुकी है और उसकी अगले 12-18 महीनों में देश के 80 शहरों में लगभग 100 शाखाएं खोलने की योजना है।’

वर्तमान में कंपनी की जयपुर, वाराणसी, देहरादून और अमृतसर सहित 30 शहरों में 40 शाखाएं मौजूद हैं।

व्हाइट ओक कैपिटल ग्रुप 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी संपत्ति के लिए निवेश प्रबंधन और सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी ने हाल ही में यस एमएफ (यस म्युचुअल फंड) का अधिग्रहण करके म्यूचुअल फंड क्षेत्र में कदम रखा है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments