scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशअर्थजगतदेश में कोयले का पर्याप्त स्टॉक मौजुदः कोयला मंत्री

देश में कोयले का पर्याप्त स्टॉक मौजुदः कोयला मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता का भरोसा दिलाते हुए शनिवार को कहा कि विभिन्न स्थानों पर 7.25 करोड़ टन कोयला उपलब्ध है और ताप विद्युत संयंत्रों के भी पास 2.2 करोड़ टन कोयले का स्टॉक है।

जोशी ने कहा कि मौजूदा कोयला स्टॉक एक महीने तक चलेगा और रिकॉर्ड उत्पादन के साथ दैनिक आधार पर इसकी उपलब्धता को बनाए रखा जा रहा है।

जोशी ने कहा कि वर्तमान में 7.250 करोड़ टन कोयला कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और अन्य कंपनियों के पास उपलब्ध है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 77.723 करोड़ टन रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 71.6 करोड़ टन रहा था। इस तरह कोयला उत्पादन में 8.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से बढ़ी बिजली की मांग के बीच ताप-विद्युत संयंत्रों के पास जरूरी कोयला स्टॉक नहीं होने की रिपोर्ट आ रही हैं। इस संदर्भ में कोयला मंत्री का यह बयान अहम है।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments