scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशगुजरात, महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामले आए, एक-एक मरीज की मौत

गुजरात, महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामले आए, एक-एक मरीज की मौत

Text Size:

अहमदाबाद/मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 12,24,214 हो गई और एक संक्रमित की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,943 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में लगभग एक महीने में पहली बार कोविड​​​​-19 से जुड़ी मौत की सूचना मिली। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 12 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 12,13,173 हो गई। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 98 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 82,661 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और राज्य में अब तक टीके की 10.70 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कोविड-19 से मुक्त हैं क्योंकि वर्तमान में एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है।

वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 के 179 नए मामले आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 अधिक हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,382 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,47,831 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

मुंबई में कोविड-19 के 91 मामले आए। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 762 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि सिंधुदुर्ग, सांगली, कोल्हापुर, नंदुरबार, नांदेड़, उस्मानाबाद, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, भंडारा और चंद्रपुर जिलों में एक भी उपचाराधीन मामला नहीं है।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो परभणी जिले से है। राज्य की मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments