scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ब्राजील से कच्चा तेल आयात बढ़ाने का इच्छुक

भारत ब्राजील से कच्चा तेल आयात बढ़ाने का इच्छुक

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारत ने कहा है कि वह अपनी खरीद में विविधता लाने के लिए ब्राजील से कच्चे तेल का आयात बढ़ाने का इच्छुक है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ब्राजील के ऊर्जा मंत्री बेंटो अल्बुकर्क से मुलाकात के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘भारतीय पक्ष ने लंबी अवधि के विशेष अनुबंधों के तहत कच्चा तेल लेने में दिलचस्पी जताई।’’

गौरतलब है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है। इस समय देश ब्राजील से तेल का एक छोटा सा हिस्सा ही आयात करता है।

बयान में कहा गया कि भारतीय कंपनियां दक्षिण अमेरिकी देश में निवेश बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments