scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पास, तीन दिन में शेयर 9.35% चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पास, तीन दिन में शेयर 9.35% चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। कंपनी का शेयर तीन कारोबारी सत्रों में 9.35 प्रतिशत चढ़ा है।

कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत और चढ़ गया और उसका बाजार मूल्यांकन 19 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.35 प्रतिशत बढ़कर 2,782.15 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2.58 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 2,788.80 रुपये पर पहुंचा था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,782 रुपये पहुंच गया।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments