scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 19 प्रतिशत बढ़कर 1,482 करोड़ रुपये पर

बीते वित्त वर्ष में श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 19 प्रतिशत बढ़कर 1,482 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) रियल्टी कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 19 प्रतिशत की वृद्धि के रिकॉर्ड 1,482 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर मांग की वजह से उसकी बिक्री बुकिंग बढ़ी है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष में मात्रा और मूल्य के हिसाब से अपनी सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री की मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37.6 लाख वर्ग फुट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2021-22 में कुल बिक्री मूल्य 1,482 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है।

ग्राहकों से कंपनी का कुल संग्रह भी वित्त वर्ष 2021-22 में 1,263 करोड़ रुपये के उच्चस्तर पर था, जो साल-दर-साल आधार पर 37 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2021-22 में निर्माण पर कंपनी का खर्च 644 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 157 प्रतिशत है।

श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम मुरली ने कहा, ‘‘हम तिमाही के दौरान सभी प्रमुख परिचालन मानकों पर निरंतर मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित हैं। आने वाले वर्षों में हमें अधिक लाभ और प्रतिफल मिलने की उम्मीद है।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments