scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतब्लूपिन टेक्नोलॉजीज में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी आईटीसी

ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी आईटीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी डी2सी (डायरेक्ट टू कंज्यूमर) ब्रांड मायलो की कंपनी ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 10.07 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण करीब 39.34 करोड़ रुपये में होगा।

आईटीसी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘इस निवेश के साथ कंपनी मां और बच्चे की देखभाल के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर सकेगी।’’

इसमें बताया गया कि अधिग्रहण लगभग 39.34 करोड़ रुपये में होगा।

ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज वेब और ऐप आधारित ‘कंटेंट-टू्-कम्युनिटी-टू-कॉमर्स’ मंच है और यह ‘मायलो’ ब्रांड के तहत मां और बच्चे की देखभाल वाले उत्पादों और सेवाओं की बिक्री करता है।

आईटीसी के मुख्य कार्यकारी (व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद कारोबार) समीर सत्पति ने कहा, ‘‘इस निवेश से आईटीसी को उभरते क्षेत्र में कदम रखने का अवसर मिलेगा।’’

ब्लूपिन टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत गर्ग ने कहा कि आईटीसी के साथ इस साझेदारी से मायलो के व्यापार को बढ़ाने और प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इसे और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments