scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमविदेशनेपाल में ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट, भारतीय नागरिक की मौत, सात अन्य जख्मी

नेपाल में ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट, भारतीय नागरिक की मौत, सात अन्य जख्मी

Text Size:

काठमांडू, 21 अप्रैल (भाषा) नेपाल में काठमांडू के पास ललितपुर जिले के एक औद्योगिक इलाके में ऑक्सीजन संयंत्र में बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट पाटन औद्योगिक स्टेट में स्थित सागरमठ ऑक्सीजन संयंत्र में बृहस्पतिवार सुबह तब हुआ जब कर्मचारी एक सिलेंडर में गैस भर रहे थे। विस्फोट ने ऑक्सीजन संयंत्र की छत उड़ा दी और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में भारतीय नागरिक ब्रिज कुमार महातो की मौत हो गई जबकि एक अन्य भारतीय और छह नेपाली जख्मी हो गए।

ललितपुर मेट्रोपोलिटन पुलिस रेंज के पुलिस अधीक्षक सिद्ध बिक्रम शाह के मुताबिक, घायलों को ललितपुर के बी एंड बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी भारतीय नागरिक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गृह मंत्री बालकृष्ण खंड ने पुलिस को तत्काल बचाव कार्य शुरू करने और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments