नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने सोने को नकली बाल (विग) में छिपाया हुआ था।
इसमें कहा गया है कि सोमवार को अबू धाबी से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने आरोपी को रोका और तलाशी के दौरान सोना जब्त किया गया।
बयान के अनुसार आरोपी के पास से 30.55 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया और भारतीय पासपोर्ट धारक इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.