scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलएकल में आकर्षी और प्रियांशु जीते, अश्विनी और सुमित की जोड़ी मिश्रित युगल में नंबर एक

एकल में आकर्षी और प्रियांशु जीते, अश्विनी और सुमित की जोड़ी मिश्रित युगल में नंबर एक

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल में बुधवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल में विजेता रहे जिससे उनका आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए चुना जाना तय है।

आकर्षी ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय ट्रायल में अश्मिता चालिहा को कड़े मुकाबले में 21-10 17-21 21-15 से हराया जबकि प्रियांशु ने ओडिशा ओपन विजेता किरण जॉर्ज को 21-15 18-21 21-10 से हराकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

टूर्नामेंट में अजेय रही आकर्षी राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के साथ दूसरी महिला एकल खिलाड़ी होंगी जबकि प्रियांशु को एशियाई खेलों और थॉमस कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष 15 में शामिल होने के कारण लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में सीधे प्रवेश मिला है इसलिए राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टीम में प्रियांशु को जगह नहीं मिलेगी।

प्रियांशु ट्रायल के दौरान अच्छी फॉर्म में थे और चरण दो बी में पूरी प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने एकमात्र मुकाबला साई चरण कोया के खिलाफ गंवाया।

प्रियांशु, किरण, रवि और समीर वर्मा ने ट्रायल के दौरान पुरुष एकल में एक से चार स्थान के लिए क्वालीफाई किया था जबकि महिला एकल में आकर्षी, अश्मिता, उन्नति हुड्डा और अदिति भट्ट शीर्ष चार खिलाड़ी थीं।

शीर्ष तीन महिला एकल खिलाड़ियों को एशियाई खेलों और उबेर कप टीम में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो को 11-21 22-20 21-18 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इन जोड़ी को तीनों बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए टीम में चुने जाने की संभावना है।

इशान और तनीषा दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रतीक रानाडे और अक्षया वारनाग ने तीसरा तथा एन सिक्की रेड्डी और के साई प्रतीक ने चौथा स्थान हासिल किया।

बीएआई की चयन प्रक्रिया के अनुसार मिश्रित युगल के विजेता का चयन राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे स्थान के लिए होगा।

महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी और सिक्की तथा आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला होगा।

दोनों जोड़ियों ने एशियाई खेलों और उबेर कप की टीम में जगह पक्की कर ली है जहां तीन जोड़ियों के लिए जगह है लेकिन सिर्फ विजेता जोड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में जगह मिलेगी।

सिमरन सिंघी और रितिका ठाकुर तथा तनीषा और श्रुति मिश्रा के बीच होने वाले मुकाबले से तीसरे नंबर की जोड़ी का पता चलेगा।

पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी शीर्ष पर रही। इस जोड़ी ने मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को 21-6 25-23 से हराया और फिर के साई प्रतीक के चोट के कारण हटने पर शीर्ष स्थान हासिल किया।

मनु और सुमित तथा कृष्णा प्रसाद जी और विष्णुवर्धन गौड़ पी के बीच होने वाले मुकाबले से दूसरे और तीसरे नंबर की जोड़ी का पता चलेगा। इशान और साई प्रतीक चौथे स्थान पर रहे।

शीर्ष दो पुरुष जोड़ियों को एशियाई खेलों और थॉमस कप की टीम में जगह मिलेगी।

चयन समिति शाम को बैठक करके खिलाड़ियों पर अंतिम फैसला करेगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments