scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीति'BJP हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चलवा दो, दंगे रुक जाएंगे', AAP नेताओं ने कहा

‘BJP हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चलवा दो, दंगे रुक जाएंगे’, AAP नेताओं ने कहा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 'अगर देश में गुंडई और लफंगई बंद करनी है तो BJP के Headquarter पर Bulldozer चला दो!'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान को लेकर बुधवार को भाजपा पर हमला बोला है. वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी ने कहा कि ‘बीजेपी हेडक्वार्टर (मुख्यालय) पर बुलडोजर चलवा दो, दंगे रुक जाएंगे.’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘अगर देश में गुंडई और लफंगई बंद करनी है तो BJP के Headquarter पर Bulldozer चला दो!’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘पिछले आठ साल में भाजपा ने पूरे देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को पनाह दी हैं. भाजपा इसका हिसाब दे कि उन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया हैं? और कितनी संख्या में बसाया हैं?’

उन्होंने कहा कि, ‘ये रोहिंग्या को बसाते हैं, फिर स्क्रिप्ट के साथ ये अपने लोगों को वहां ले जाकर उनके साथ गुंडई करते हैं. जहां-जहां इन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया हैं, वहीं पर ये लोग झगड़ा कराते हैं.’

आप नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा पूरे देश में दंगे करवा रही है, दिल्ली में भी भाजपा ने ही दंगे करवाए हैं. अगर देश में दंगे रुकवाने है तो भाजपा के मुख्यालय और अमित शाह के घर पर बुलडोज़र चलवा दो.’

उन्होंने एक लड़के एक चैनल को दिए बयान को शेयर करते हुए कहा है कि, ‘मेरा नाम सोनू है. हम हिंदू हैं मैडम, मेरा पूरा रोज़गार बर्बाद हो गया’ बेटा सोनू ये गुंडों लफ़ंगों दंगाइयों की पार्टी है, ये न हिंदू के है, न भारत माता के, ये देश के दुश्मन हैं. दंगे रोकने का बस एक ही उपाय. BJP मुख्यालय पर Bulldozer चलायें.’

आप नेता आतिशी ने कहा कि, ‘देशभर में दंगे हो रहे हैं. जगह-जगह गुंडई और लफ़ंगई हो रही है. ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है. हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पे बुलडोज़र चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे.’

गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं. हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था.


यह भी पढ़ें: रोक के बावजूद जहांगीपुरी में बुलडोजर कानून और SC के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा: बृंदा करात


 

share & View comments