scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअडानी समूह ने प. बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई

अडानी समूह ने प. बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई

Text Size:

कोलकाता, 20 अप्रैल (भाषा) अडानी समूह ने अगले एक दशक के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने बुधवार को यहां आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन-2022 (बीजीबीएस) के उद्घाटन सत्र में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए समूह डेटा केंद्र, समुद्र में केबल, उत्कृष्टता केंद्र, भंडारण और लॉजिस्टिक पार्क जैसे बंदरगाह और बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों में निवेश करेगा।

समूह की कंपनी अडानी विल्मर का पश्चिम बंगाल के हल्दिया में पहले से ही खाद्य तेल का संयंत्र है।

अडानी ने बीजीबीएस के छठे सत्र में कहा, ‘‘मैं बंगाल के लोगों की उम्मीदों पर उतरने का अपना वादा पूरा कर रहा हूं।’’

अडानी ने बीजीबीएस में पहली बार भाग लिया है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से पश्चिम बंगाल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments