scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने का कोई इरादा नहीं

मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने का कोई इरादा नहीं

सिसोदिया ने कहा, 'हमें कोविड-19 के साथ रहने की आदत डालनी होगी क्योंकि यह अभी लंबा चलेगा. अगर मामले और अधिक बढ़ेंगे तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.'

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. ये बात उन्होंने दिल्ली शिक्षा गीत के दौरान कही.

सिसोदिया ने कहा, ‘हमें कोविड-19 के साथ रहने की आदत डालनी होगी क्योंकि यह अभी लंबा चलेगा. अगर मामले और अधिक बढ़ेंगे तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.’

आगे उन्होंने कहा, ‘अभी तक घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मामले अभी बहुत ज्यादा नहीं हैं और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के साथ 20 अप्रैल मीटिंग फिक्स की गई है ताकि उनके साथ चल रही कोविड-19 की स्थितियों के बारे में चर्चा की जा सके.’

हालांकि, जो गाना दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है उसे आलोक श्रीवास्तव ने कंपोज़ किया है और शान व स्नेहा ने उसे गाया है. राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा से जुड़ा यह पहला गाना है. यह समाज कल्याण के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पर आधारित है.

सिसोदिया ने कहा, ‘नई शिक्षा पेज संख्या 68 पर जो कुछ भी लिखा है वो हमने अपने गाने में समाहित किया है. गाने में उन सपनों का जिक्र है जो हर एक मां-बाप अपने बच्चों के लिए देखते हैं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ और सिर्फ फैन्सी रिजल्ट्स से आगे भी कुछ करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि बच्चे और उनके मां-बाप रोज़ाना इस गाने को सुने ताकि वे इस गाने के पीछे छिपे मूल भाव को समझ पाएं.’


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर मनीष सिसोदिया ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है


 

share & View comments