scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलवर्मा क्वालीफाईंग दौर में 20वें स्थान पर खिसके

वर्मा क्वालीफाईंग दौर में 20वें स्थान पर खिसके

Text Size:

अंताल्या, 19 अप्रैल (भाषा) एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा मंगलवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण एक के क्वालीफिकेशन राउंड में 20वें स्थान पर खिसक गए, जबकि मुस्कान किरार ने 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाई किया।

भारतीय कंपाउंड तीरंदाज वर्ष की इस पहली प्रतियोगिता में लय में नहीं दिखे। वर्मा ने केवल 350 अंक बनाये। अन्य भारतीयों में रजत चौहान और अमन सैनी क्रमश: 28वें और 29वें स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में मुस्कान ने 345 स्कोर के साथ भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अवनीत कौर और प्रिया गुर्जर क्रमशः 29वें और 32वें स्थान पर रहीं।

टीम स्पर्धा में पुरूषों ने नौवां स्थान हासिल किया और उन्हें राउंड 16 में बाई मिली जबकि महिला टीम ने पांचवीं रैंकिंग हासिल की और वह प्री क्वार्टर में पुर्तगाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम को 11वीं रैंकिंग मिली और वह पहले दौर में नॉर्वे से भिड़ेगी।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments