न्यूयॉर्क (अमेरिका), 19 अप्रैल (भाषा) हॉलीवुड अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स करीब 20 साल बाद एक बार फिर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। 90 के दशक में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली रॉबर्ट्स फिल्म ‘टिकट टू पैराडाइज़’ के साथ एक बार फिर इस शैली में लौट रही हैं।
‘टिकट टू पैराडाइज़’ में उनके साथ अभिनेता जॉर्ज क्लूनी भी नजर आएंगे।
फिल्म ‘नॉटिंग हिल’ की अदाकारा ने कहा कि उन्होंने लगभग दो दशकों तक इस शैली से परहेज किया क्योंकि उन्हें कोई दमदार पटकथा नहीं मिली, जो ‘प्रिटी वुमन’ या ‘माई बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग’ जैसी उनकी मशहूर फिल्मों के स्तर से मेल खाती हों।
जूलिया रॉबर्ट्स ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा कि पटकथा दमदार ना होने के कारण वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के प्रस्ताव को ठुकराती रहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मुझे कोई पटकथा पढ़कर लगता कि यह मेरी फिल्म ‘नॉटिंग हिल’ या ‘माई बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग’ के स्तर की है तो मैं जरूर करती। इस फिल्म का प्रस्ताव मिलने तक मुझे ऐसा नहीं लगा, जिसका लेखन और निर्देशन ओल पार्कर ने किया है।’’
अदाकारा ने कहा कि अगर जॉर्ज क्लूनी (60) फिल्म में नहीं होते, तो वह शायद ‘टिकट टू पैराडाइज़’ को भी मना कर देती। उनका मानना है कि यह फिल्म क्लूनी के बिना पूरी नहीं हो पाती।
यह पूछे जाने पर कि वह 20 साल तक केवल इसलिए रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों को ना करती रहीं क्योंकि ‘‘ उन्हें एक भी अच्छी पटकथा नहीं मिली’’? उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘‘ जी हां।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मुझे कोई पटकथा अच्छी लगती, तो मैंने शायद उस पर काम किया होता।’’
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.