scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशभारतीय तटरक्षक बल ने तेल रिसाव पर पाठ्यक्रम आयोजित किया

भारतीय तटरक्षक बल ने तेल रिसाव पर पाठ्यक्रम आयोजित किया

Text Size:

चेन्नई, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) द्वारा 17 मित्र देशों के लिए आयोजित तेल रिसाव पर एक पाठ्यक्रम सोमवार को यहां शुरू हुआ।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीजी ईरान, थाईलैंड, सोमालिया, मॉरीशस, म्यांमा, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित 17 मित्र देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन स्तर- 1 और 2 पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है।

इसने कहा कि संबंधित देशों की विभिन्न समुद्री एजेंसियों के 42 प्रतिनिधि पाठ्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

आईसीजी ने कहा, ‘पाठ्यक्रम का उद्देश्य हिन्द महासागर क्षेत्र, हिन्द-प्रशांत और गिनी की खाड़ी तथा तटीय देशों में क्षमता निर्माण बढ़ाने के लिए भारत सरकार की दृष्टि के अनुरूप तैयार किया गया है। भागीदारी उत्साहजनक है और यह पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में देशों के बीच पेशेवर कौशल, जागरूकता, समन्वय एवं सहयोग को बढ़ाएगी।’’

सोमवार से शुरू हुआ यह पाठ्यक्रम 29 अप्रैल को समाप्त होगा।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments