scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत 2026 तक 80 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर की खपत करेगा : चंद्रशेखर

भारत 2026 तक 80 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर की खपत करेगा : चंद्रशेखर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) भारत 2026 तक करीब 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विनिर्माण को लेकर 70 से 80 अरब डॉलर मूल्य के सेमीकंडक्टर की खपत करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हम सरकार के दृष्टि दस्तावेज के अनुरूप 2026 तक 300 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करेंगे।

मंत्री ने कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्टर परिवेश का निर्माण करने के लक्ष्य को हासिल करेगी, क्योंकि दुनियाभर में इसको लेकर काफी रुचि दिख रही है।

उन्होंने देश में सेमीकंडक्टर परिवेश बनाने के लिए पहले सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया-2022 की घोषणा के अवसर पर कहा, ‘‘डिजिटल उपकरणों तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मांग ऊपर जा रही है। हमने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स दृष्टि दस्तावेज में 2026 तक 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और 120 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के आधार पर हमारी सेमीकंडक्टर की खपत 70 से 80 अरब डॉलर रहेगी।’’

सरकार द्वारा सेमीकॉन इंडिया-2022 का आयोजन बेंगलुरु में 29 अप्रैल से एक मई तक किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमितेष सिन्हा ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल तरीके से करेंगे।

चंद्रशेखर ने कहा कि वह सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर क्षेत्र की कई कंपनियों के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत करेंगे।

सरकार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत पांच कंपनियों से इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिस्प्ले विनिर्माण संयंत्रों की स्थापना के 1.53 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। इस कार्यक्रम के तहत करीब 76,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

वेदांता फॉक्सकॉन संयुक्त उद्यम, आईजीएसएस वेंचर्स और आईएसएमसी ने 13.6 अरब डॉलर के निवेश से इलेक्ट्रॉनिक चिप विनिर्माण संयंत्र लगाने का प्रस्ताव किया है। इन कंपनियों ने 76,000 करोड़ रुपये के सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार से 5.6 अरब डॉलर का समर्थन मांगा है।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments