scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकोडानाडु डकैती-हत्या मामले में अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी से पूछताछ

कोडानाडु डकैती-हत्या मामले में अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी से पूछताछ

Text Size:

कोयंबटूर, 18 अप्रैल (भाषा) कोडनाडु डकैती-हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक वी. सी. अरुकुट्टी से पूछताछ के बाद सोमवार को यहां पार्टी के पदाधिकारी ‘अनुभव’ रवि से पूछताछ की।

मामले के मुख्य आरोपी कनगराज ने कथित तौर पर आखिरी बार रवि को फोन किया था। नीलगिरि जिले के कोडानाडु एस्टेट 24 अप्रैल 2017 को हुई घटना के चार दिन बाद एक दुर्घटना में कनगराज की मौत हो गई थी। घटना के दौरान ओम बहादुर नामक चौकीदार की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र के आईजी आर. सुधाकर के नेतृत्व में टीम ने रवि से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

इस मामले में पूर्व विधायक अरुकुट्टी से भी 15 अप्रैल को इसी तरह पूछताछ की गई थी।

कोडानाडु एस्टेट मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता से संबंधित है। इस मामले में गिरफ्तार दस व्यक्तियों के खिलाफ कोटागिरि अदालत में मुकदम चल रहा है और लगभग 200 लोगों से पूछताछ की गई है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments