नीमच (मप्र), 17 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में नीमच में बगैर अनुमति जुलूस निकालने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने और आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के 11 नामजद पदाधिकारियों सहित 200 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय सारवान ने रविवार को बताया ये पैदल मार्च जुलूस खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के दिन हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को निकाला गया था।
सारवान ने बताया कि जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले शहर में रामनवमी पर हुई घटना और उसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज ने यह जुलूस निकाला था। उन्होंने कहा कि जुलूस की अनुमति जिला मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी ने नहीं ली थी और जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना की गयी।
सारवान ने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान सहित 11 पदाधिकारियों एवं अन्य 200 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मालूम हो कि खरगोन के कुछ इलाकों में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव और उसके बाद आगजनी की छिटपुट घटनाएं हुई थीं, जिसके चलते पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। इस हिंसा में खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी।
भाषा सं रावत रावत संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.