scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशबिहार में दलहन उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा, गेहूं-धान के उत्पादन में 16 लाख टन बढ़ोतरी: सुशील

बिहार में दलहन उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा, गेहूं-धान के उत्पादन में 16 लाख टन बढ़ोतरी: सुशील

Text Size:

मोतिहारी, 17 अप्रैल (भाषा) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में दलहन उत्पादन में 2019-20 की तुलना में 12 प्रतिशत और गेहूं-धान 16 लाख टन ज्यादा पैदा हुआ है।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा कोठी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव.2022 का उद्घाटन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेते हुए सुशील ने कहा कि प्रदेश में दलहन उत्पादन में 2019-20 की तुलना में 12 प्रतिशत और गेहूं-धान की पैदावार 16 लाख टन अधिक हुई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र ही बिहार के मखाना को जीआई टैग प्रदान करेगी और बिहार में मखाना, लीची और केला का मिनी फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। सुशील ने कहा कि अभी तक बिहार के उत्पाद कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान को जीआई टैग मिल चुका है।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने राज्य की 12 बाजार समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 748 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

सुशील ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत जहाँ देश के 11.3 करोड़ किसानों के खाते में अभी तक 1.82 लाख करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं, वहीं बिहार के 82 लाख 46 हजार किसानों के खाते में 12496 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में रासायनिक खाद के कच्चे माल में अप्रत्याशित वृद्धि के बावजूद भारत सरकार ने एक लाख 10 करोड़ की सब्सिडी दी है ताकि किसानों को पुराने मूल्य पर ही खाद उपलब्ध हो सके।

भाषा अनवर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments