भोपाल, 17 अप्रैल (भाषा) हरियाणा ने रविवार को यहां 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में नियमित समय में मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद तमिलनाडु को शूटआउट में 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
नियमित समय में मैच 1-1 से बराबर रहा। दीपक ने चौथे मिनट में हरियाणा को 1-0 की बढ़त दिला दी, लेकिन तमिलनाडु के लिए सरवण कुमार ने 10वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।
शूटआउट में, हरियाणा ने अपने पहले चार प्रयासों में तीन बार गोल किये, जबकि तमिलनाडु पहले प्रयास में सफल रहने के बाद अगले तीन प्रयासों में चूक गया।
हरियाणा ने 2011 के बाद पहली बार इस ट्रॉफी को हासिल किया है।
कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 4-3 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.