scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक को बीकेसी, दक्षिण मुंबई में 50,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल की तलाश

रिजर्व बैंक को बीकेसी, दक्षिण मुंबई में 50,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल की तलाश

Text Size:

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और दक्षिण मुंबई में कम-से-कम 50,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल की तलाश है।

रिजर्व बैंक की ओर से निकाले गए अभिरुचि पत्र (ईओआई) के अनुसार, दीर्घावधि के पट्टे पर न्यूनतम 40,000 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के कार्यालय स्थल की जरूरत है। यह कार्यालय स्थल बीकेसी के पास केंद्रीय बैंक के बीकेसी कार्यालय के पांच किलोमीटर के दायरे में ही होना चाहिए।

एक अन्य ईओआई में रिजर्व बैंक ने कहा कि उसे दक्षिण मुंबई में अपने फोर्ट कार्यालय के पांच किलोमीटर के अंदर कम-से-कम 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले कार्यालय स्थल की तलाश है। बैंक यह कार्यालय स्थल लंबी अवधि के पट्टे पर लेगा।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि दोनों भवन दिखने में पेशेवर और मनभावन आकार के होने चाहिए और इनको कार्यालय के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी प्राप्त होनी चाहिए।

रिजर्व बैंक ने कुशमन एंड वेकफील्ड को मुंबई में कार्यालय स्थल पट्टे पर लेने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त किया है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments