scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशभाजपा ने विपक्ष के संयुक्त बयान पर उसे घेरा

भाजपा ने विपक्ष के संयुक्त बयान पर उसे घेरा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल शवों पर ‘‘गिद्ध राजनीति’’ करते हैं और वे केवल समाज में सौहार्द्र बिगाड़ना चाहते हैं।

भाजपा ने देश में घृणा भाषण और साम्प्रदायिक हिंसा की हाल की घटनाओं पर विपक्षी दलों के संयुक्त बयान के जवाब में देर रात एक बयान जारी किया। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ के लिए उन पर भी निशाना साधा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष द्वारा निशाना साधे जाने की तुलना आसमान की ओर कीचड़ उछालने से की।

भाटिया ने राजस्थान में करौली हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दंगाइयों के साथ खड़े हैं और स्थिति को भड़काने की कोशिश करते हैं।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments