scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष ने लोगों से देश के विकास में योगदान की अपील की

लोकसभा अध्यक्ष ने लोगों से देश के विकास में योगदान की अपील की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को लोगों से आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान करने की अपील की ताकि स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने पर भारत विश्व नेता बन सके।

राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिरला ने लोगों से देश को सर्वोपरि मानते हुए अपने उद्देश्य में आग बढ़ने और सामाजिक तथा आर्थिक बदलाव लाने को कहा।

उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब भारत आजादी के 75वें साल पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रतिज्ञा लें कि सभी साथ आकर देश के लोगों के सामाजिक जीवन और अर्थव्यवस्था में बदलाव लाएंगे।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश को सर्वोपरि माने।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments