scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशट्रक चालक और आरक्षक के साथ मारपीट, कांग्रेस विधायक के ​पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रक चालक और आरक्षक के साथ मारपीट, कांग्रेस विधायक के ​पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

रायगढ़, 16 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रक चालक और पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि ट्रक चालक और पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने रायगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक मुलायम यादव और आरक्षक एस एल राठिया की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली ​​कि यादव जब कोतरारोड बाईपास के करीब ट्रक से आ रहा था तब रितिक और उसके साथियों से उसका विवाद हुआ। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जब यादव थाने पहुंचा तब नायक और उसके साथियों ने ट्रक चालक और आरक्षक राठिया के साथ गाली गलौच और मारपीट की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यादव और राठिया की शिकायत पर पुलिस ने रितिक नायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा सं संजीव संजीव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments