नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में समापन समारोह कराने के लिये दिलचस्पी रखने वाले पक्षों के लिये निविदा प्रक्रिया के जरिये शनिवार को बोलियां आमंत्रित की।
बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिये प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -आरएफपी) जारी करने की घोषणा की।
निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं। यह आरएफपी एक लाख रूपये (और इसमें माल एवं सेवा कर भी जुड़ेगा) के भुगतान के बाद उपलब्ध होगी जो वापस नहीं होगा।
आरएफपी को 25 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है।
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोली जमा करने में दिलचस्पी रखने वाले पक्ष को आरएफपी खरीदना जरूरी है। आरएफपी की पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले ही बोली लगाने के लिये योग्य होंगे। ’’
आईपीएल 26 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मई को खत्म होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.