scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबिहार उपचुनाव : बोचहां में राजद प्रत्याशी 21,049 मतों से आगे

बिहार उपचुनाव : बोचहां में राजद प्रत्याशी 21,049 मतों से आगे

Text Size:

मुजफ्फरपुर (बिहार), 16 अप्रैल (भाषा) बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अमर कुमार पासवान अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी से 21,049 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 14 दौर की मतगणना पूरी होने के बाद पासवान ने कुल 46,307 मत हासिल किये हैं, जबकि कुमारी को 25,258 मत मिले हैं। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी की गीता कुमारी तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 15,757 मत हासिल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मुफ्फरपुर जिले में आने वाली बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई थी।

बोचहां से विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी।

पासवान ने 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर बोचहां से चुनाव जीता था।

इस सीट पर कुल 2,90,544 मतदाता हैं, जिनमें से 59.20 प्रतिशत ने 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

इस सीट पर तीन महिलाओं सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments