मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) मनोरंजन से जुड़ी कंपनी वायकॉम18 ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स18 नाम से नया खेल चैनल शुरू करने की घोषणा की।
वायकॉम में यहां जारी विज्ञप्ति में दावा किया कि एसडी और एचडी पर उपलब्ध यह ‘पे-टीवी’ चैनल खेल प्रेमियों को भारत में सर्वश्रेष्ठ खेल सामग्री मुहैया करेगा।
स्पोर्ट्स18 कतर में इस साल के आखिर में होने वाले फीफा विश्व कप, एनबीए, ला लिगा, लीग1, सेरी ए, अबू धाबी टी10 तथा शीर्ष एटीपी (टेनिस) और बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन) प्रतियोगिताओं का प्रसारण करेगा।
स्पोर्ट्स18 के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘‘स्पोर्ट्स18 अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं का प्रसारण करके भारत का सबसे प्रतिष्ठित प्रसारण नेटवर्क बनने का प्रयास करेगा।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.