scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलोन मस्क ने ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की, कहा- डील 'बेस्ट एंड फाइनल' है

एलोन मस्क ने ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की, कहा- डील ‘बेस्ट एंड फाइनल’ है

मस्क द्वारा सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में एक सीट को अस्वीकार करने के बाद यह प्रस्ताव आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए 41.39 अरब डॉलर में 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद के साथ ‘बेस्ट एंड फाइनल’ बोली की पेशकश की.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलोन मस्क ने ट्विटर द्वारा एक घोषणा के बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल नहीं होने की बात भी कही थी.

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश की कीमत 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर के बंद भाव से 38 फीसदी अधिक है, कंपनी में उनके 9.2 फीसदी के निवेश की सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई है.

टेस्ला के सीईओ ने कहा,’मेरा प्रस्ताव ‘बेस्ट एंड फाइनल’ है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरहोल्डर के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी.’

मस्क द्वारा सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में एक सीट को अस्वीकार करने के बाद यह प्रस्ताव आया है.

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड की सीट लेने के कारण वो कंपनी का संभावित अधिग्रहण नहीं कर पाते.


यह भी पढ़ें: मंदिर और कला प्रदर्शकों को बाहर रखने की संस्कृति- येसुदास से लेकर इस मुस्लिम डांसर की ये है कहानी


share & View comments