scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का अनावरण किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का अनावरण किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 14 अप्रैल ( भाषा ) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का अनावरण किया । टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जायेगा ।

हॉकी इंडिया और उसके आधिकारिक साझेदार ओडिशा को 2018 के बाद लगातार दूसरी बार इसकी मेजबानी मिली है ।

राउरकेला में देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है जिसकी दर्शक क्षमता 20000 होगी ।

पटनायक ने कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि इस बार दो शहरों में टूर्नामेंट खेला जायेगा । 2018 में एफआईएच पुरूष विश्व कप की सुनहरी यादें आज भी ताजा है और 2023 का टूर्नामेंट और भी रोमांचक और अविस्मरणीय होगा ।’’

एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा ,‘‘ एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का अनावरण टूर्नामेंट के आयोजन की राह में अहम पल है ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments