scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र में 2021-22 में ‘शराब’ की बिक्री 17.97 प्रतिशत बढ़ी

महाराष्ट्र में 2021-22 में ‘शराब’ की बिक्री 17.97 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

पुणे, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में 2021-22 में ‘भारत में बनी विदेशी शराब’ (आईएमएफएल) की बिक्री में 17.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के चलते आईएमएफएल की बिक्री में उछाल आया है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के आबकारी विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में सभी प्रकार की शराब की बिक्री से विभाग द्वारा अर्जित राजस्व में 13.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अधिकारी के अनुसार, विभाग ने 2021-22 में 17,177 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (महामारी के दौरान) की तुलना में लगभग 2,000 करोड़ रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि 2019-20 (कोविड​​​​-पूर्व की अवधि) में आईएमएफएल की बिक्री 2,100 लाख से अधिक थोक लीटर रही, जो 2020-21 में घटकर 1,999.25 लाख थोक लीटर रह गई।

राजस्व के मामले में, 2021-22 में सभी प्रकार की शराब (आईएमएफएल, देसी शराब, बीयर और वाइन) की बिक्री से इसमें 13 प्रतिशत के वृद्धि हुई और यह 17,177.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पुणे के होटल संघ के अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने कहा कि महामारी के बाद से चीजें सामान्य हो रही हैं और ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments