scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतहोंडा अगले महीने बाजार में उतारेगी हाइब्रिड सेडान

होंडा अगले महीने बाजार में उतारेगी हाइब्रिड सेडान

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) जापान की वाहन कंपनी होंडा कार्स ने भारत में मुख्यधारा के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी मजबूत शुरुआत करते हुए भारतीय बाजार के लिए नए मॉडल ‘सिटी ई:एचईवी’ सेडान से पर्दा उठाया है।

होंडा कार्स की भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये मौजूदगी है। इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे अगले महीने बाजार में उतारा जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि यह मॉडल सिटी मॉडल श्रेणी का ही विस्तार है। इसमें स्वत: चार्जिंग वाली दो मोटर की हाइब्रिड प्रणाली है जो 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन से जुड़ी है। कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का ‘एवरेज’ 26.5 किलोमीटर है।

होंडा कार्स इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नए मॉडल की पेशकश के साथ ही हम देश में अपनी नए युग की ‘इलेक्ट्रिफिकेशन’ यात्रा शुरू कर रहे हैं।’’

होंडा की योजना 2030 तक वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अगले दस साल में करीब 40 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments