नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और माइक्रोसॉफ्ट ने तेल एवं गैस उद्योग में नवोन्मेषण और कंपनी (बीपीसीएल) के डिजिटल बदलाव को तेज करने के लिए रणनीतिक क्लाउड भागीदारी की है।
दोनों कंपनियों के एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस सहयोग से उन अवसरों का दोहन करने में मदद मिलेगी, जो माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड तेल और गैस क्षेत्र की विशिष्ट चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रदान करती है। इससे बीपीसीएल अपने प्रौद्योगिकी ढांचे का तेजी से आधुनिकीकरण कर पाएगी।
बयान में कहा गया, ‘‘यह भागीदारी बीपीसीएल की डिजिटल-प्रथम रणनीति को ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के तहत मजबूती देगी।
डेटा गोपनीयता के साथ माइक्रोसॉफ्ट का सुरक्षित क्लाउड मंच बीपीसीएल के क्लाउड रूपान्तरण को बढ़ावा देगा, संचालन को बदलने के लिए आसूचना प्रदान करेगा, स्मार्ट सप्लाई चेन का निर्माण करेगा और ग्राहक जुड़ाव को भी बढ़ाएगा।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.