scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतनवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम की पेशकश करेगी सैमसंग

नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम की पेशकश करेगी सैमसंग

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में अपना प्रमुख सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।

सैमसंग इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि 10 जवाहर नवोदय विद्यालयों में यह कार्यक्रम पायलट आधार पर चल रहा है, जिससे 5,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ हुआ है। इनमें से कई स्कूल दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।

सैमसंग स्मार्ट स्कूल में दो स्मार्ट कक्षाएं हैं। प्रत्येक कक्षा में आधुनिक डिजिटल ढांचा उपलब्ध होता है। इनमें दो फ्लिप इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड शामिल हैं। ये डिजिटल बोर्ड 85 इंच और 55 इंच के हैं।

इन कक्षाओं में प्रिंटर, सर्वर पीसी, टैबलेट चार्जिंग स्टेशन और पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments