scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपहली तिमाही में भारत, चीन द्विपक्षीय व्यापार 32 अरब डॉलर पर, चीन से भारत का आयात 27 अरब डॉलर

पहली तिमाही में भारत, चीन द्विपक्षीय व्यापार 32 अरब डॉलर पर, चीन से भारत का आयात 27 अरब डॉलर

Text Size:

बीजिंग, 13 अप्रैल (भाषा) भारत-चीन का द्विपक्षीय व्यापार इस साल की पहली तिमाही में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 32 अरब डॉलर के पास पहुंच गया है। चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा बुधवार को जारी व्यापार आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से गतिरोध जारी है। इसके बावजूद द्विपक्षीय व्यापार का आंकड़ा ऊंचा रहा है।

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत को चीन का निर्यात बढ़कर 27.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार 125 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन (जीएसी) के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि 2022 की पहली तिमाही में भी दोनों देशों का व्यापार तेजी से बढ़ा। पहली तिमाही में यह 31.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही से 15.3 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत के लिए व्यापार घाटा 22.23 अरब डॉलर रहा। इस दौरान चीन का भारत को निर्यात 27.1 अरब डॉलर रहा। वहीं भारत से चीन का आयात 4.87 अरब डॉलर रहा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.