scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइंदौर सेज से निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 12,857.34 करोड़ रुपये पर पहुंचा

इंदौर सेज से निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 12,857.34 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 अप्रैल (भाषा) वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,857.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 11,944 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रही।

उन्होंने बताया, ‘वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंदौर सेज की दवा इकाइयों ने निर्यात के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोविड-19 की वैश्विक बंदिशों के चलते अन्य उत्पादों के संयंत्रों का निर्यात प्रभावित हुआ।’

अधिकारी ने बताया कि 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा जगह में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 63 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.