scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजयशंकर और अमेरिका की व्यापारिक प्रतिनिधि टाई ने द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की

जयशंकर और अमेरिका की व्यापारिक प्रतिनिधि टाई ने द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 अप्रैल (भाषा) अमेरिका की व्यापारिक प्रतिनिधि (यूएसटीआर) राजदूत कैथरीन टाई ने अमेरिका दौरे पर आए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों और वर्तमान हालात के बारे में चर्चा की।

बैठक का जो ब्योरा जारी किया गया उसके मुताबिक इस बैठक में अमेरिका की उप व्यापारिक प्रतिनिधि सारा बिआंची भी शामिल हुईं। इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों में आए हालिया परिवर्तनों के बारे में बात की गई और यूक्रेन पर रूस के हमले के वैश्विक व्यापार तथा आर्थिक मामलों पर असर के बारे में चर्चा की गई।

जयशंकर और टाई ने राष्ट्रपति जो बाइडन की हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा शुरू करने संबंधी पहल के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इस पहल का उद्देश्य आपूर्ति श्रृंखला जैसे अहम मुद्दों पर क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को मजबूत करना है।

यूएसटीआर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं का यह मानना था कि नवंबर 2021 में फिर से शुरू किया गया अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) कृषि क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने और अवरोधकों को कम करने के लिहाज से लाभदायक है।’’

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रेईमोंडो ने भी विदेश मंत्री जयशंकर से मंगलवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों के बारे में बात की। रेईमोंडो ने भारत के साथ सरोकार निरंतर बनाए रखने में रूचि दिखाई।

अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘वाणिज्य मंत्री ने अमेरिका-भारत सीईओ फोरम के बारे में जानकारी साझा की। यह भारत और अमेरिका के लिए वाणिज्यिक संबंधों को प्रगाढ़ करने और व्यापार में अवरोधकों को दूर करने के लिए एक अहम मंच है।’’

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अमेरिका ने भारत को 1.6 अरब डॉलर से अधिक के कृषि उत्पादों का निर्यात किया। 2020-21 में दोनों देशों के बीच कुल 80.5 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ जबकि 2019-20 में 88.9 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ था।

भारत द्वारा 2020-21 में अमेरिका को 51.62 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, 2019-20 में यह आंकड़ा 53 अरब डॉलर था। 2020-21 में भारत ने अमेरिका से 28.9 अरब डॉलर का आयात किया। 2019-20 में यह आंकड़ा 35.9 अरब डॉलर था।

भाषा

?????

?????

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments