नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से मंगलवार की रात नौ बजे तक जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं –
दि86 गृह मंत्रालय लीड आतंकवादी
सरकार ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हमले के पाकिस्तानी आका को आतंकवादी घोषित किया
नयी दिल्ली, सरकार ने 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले के पाकिस्तानी आका अली काशिफ जान को आतंकवादी घोषित किया है।
दि99 यूजीसी लीड दोहरी डिग्री
छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रम करने की अनुमति देगा यूजीसी
नयी दिल्ली, सरकार ने छात्रों को अब एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से समान स्तर के दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई करने की अनुमति देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वि64ब्रिटेन पार्टीगेट दूसरी लीड जुर्माना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन, वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर लगेगा जुर्माना
लंदन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर कोविड-19 महामारी लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिए ‘‘पार्टीगेट’’ मामले में जुर्माना लगाया जाएगा।
दि79 विमानन एयर इंडिया क्षतिग्रस्त
दिल्ली हवाई अड्डे पर ट्रैक्टर एयर इंडिया के विमान से टकराये, डीजीसीए ने शुरू की जांच
नयी दिल्ली, दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया का एक विमान उस समय क्षतिग्रस्त हो गया जब एक ट्रैक्टर खराब हो गया और विमान से टकरा गया। विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रादे129 उप्र परिषद चुनाव चौथी लीड परिणाम
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद चुनाव : उच्च सदन में भी भाजपा ने हासिल किया बहुमत, सपा का सूपड़ा साफ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के चुनाव में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 सीटें जीत लीं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का खाता नहीं खुल सका। इसके साथ ही भाजपा ने राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन में भी बहुमत हासिल कर लिया।
वि50 अमेरिका ब्लिंकन भारत लीड अधिकार
भारत में ‘‘मानवाधिकार उल्लंघन के हाालिया चिंताजनक घटनाक्रम’’ पर अमेरिका की नजर: ब्लिंकन
वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका भारत में कथित रूप से कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी समेत ‘‘हालिया कुछ चिंताजनक घटनाक्रम’’ पर नजर रख रहा है।
प्रादे137 असम मशरूम मौत
असम : ‘जहरीली मशरूम’ खाने वाले तीन और लोगों की मौत, मृतक संख्या सात पर पहुंची
गुवाहाटी, असम के चराईदेव जिले में मशरूम के कारण हुई खाद्य विषाक्तता से मंगलवार को तीन और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई।
दि82 संपूर्ण लीड जेएनयू
जेएनयू में राम नवमी पर हिंसा के मामले में सरकार ने रिपोर्ट मांगी, छात्रसंघ ने न्यायिक जांच की मांग की
नयी दिल्ली, रामनवमी पर छात्रों के दो समूहों के बीच संघर्ष के मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से रिपोर्ट मांगी है, वहीं विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने मामले में किसी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई वाले आयोग से स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
दि95 सीबीआई दूसरी लीड नीरव
हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी के प्रमुख अधिकारी परब को मिस्र से भारत लाया गया: अधिकारी
नयी दिल्ली, हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े 7,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक मुख्य आरोपी सुभाष शंकर परब को एक लंबी एवं कानूनी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को मिस्र की राजधानी काहिरा से प्रत्यर्पित कर लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रादे107 महाराष्ट्र अदालत लीड नीरव
पीएनबी धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की कंपनी का अधिकारी सीबीआई हिरासत में
मुंबई, एक विशेष अदालत ने 7,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सहयोगी सुभाष शंकर परब को 26 अप्रैल तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।
वि60 श्रीलंका संकट दवा कमी
श्रीलंका में डॉक्टरों के संगठन ने दवा की कमी से तत्काल निपटने के लिए मदद की अपील की
कोलंबो, श्रीलंका के सरकारी डॉक्टरों के संगठन ने एक आपात अपील करते हुए मंगलवार को अस्पतालो में दवाओं की आपूर्ति का आग्रह किया। डॉक्टरों की ट्रेड यूनियन ‘सरकारी मेडिकल अधिकारी संघ’ (जीएमओए) ने एक पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिये दवाओं और खाद्य पदार्थों के दान का अनुरोध किया जा रहा है।
दि89 विदेश सचिव बैठक
पड़ोसी देशों से भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिये पहली अंतर मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह की बैठक
नयी दिल्ली, भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के समग्र प्रबंधन के लिये मंगलवार को अंतर मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह (आईएमसीजी) की बैठक हुई । इस बैठक में पड़ोसी देशों के साथ लोगों से लोगों के बीच वृहद सम्पर्क को प्रोत्साहित एवं मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई ।
खेल24 खेल आईपीएल पुलिस
डी वाई पाटिल स्टेडियम के बायो-बबल में फोटो खींचने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
मुंबई, पुलिस ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कोविड-19 से बचाव के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) के अंदर कथित तौर पर शराब के नशे में तस्वीर खींचने के आरोप लिए दो पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अर्थ81 लीड ट्राई चेयरमैन
स्पेक्ट्रम की कीमतें युक्तिसंगत, वैज्ञानिक आकलन पर आधारित: ट्राई प्रमुख
नयी दिल्ली, दूरसंचार नियामक ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने मंगलवार को कहा कि स्पेक्ट्रम की कीमतों में 39 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश युक्तिसंगत, आकर्षक तथा वैज्ञानिक आकलन पर आधारित है। कीमतों में उम्मीद से कम कटौती को लेकर उद्योग की चिंता के बीच उन्होंने यह बात कही है।
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.