जयपुर, 12 अप्रैल (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू इस साल देश के 200 शहरों में कुल 500 ट्यूशन सेंटर खोलेगी। कंपनी अपने इन केंद्रों में अगले दो साल में 10 लाख विद्यार्थियों के नामांकन का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कंपनी ने जयपुर में अपना पांचवा ट्यूशन सेंटर बुधवार को खोला।
बायजू ट्यूशन सेंटर के प्रमुख हिमांशु बजाज ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी इस कैलेंडर वर्ष में देश के 200 शहरों में इस तरह के 500 सेंटर शुरू करेगी। कंपनी की राजस्थान में भी 35 सेंटर स्थापित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि इन सेंटर में चौथी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ऑफलाइन व ऑनलाइन मिश्रित तरीके से पढ़ाई करवाई जाती है।
भाषा पृथ्वी कुंज बिहारी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.