scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसात राज्यों के कृषि अधिकारी इ्जरायल के दौर पर, स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के बारे में जानेंगे

सात राज्यों के कृषि अधिकारी इ्जरायल के दौर पर, स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के बारे में जानेंगे

Text Size:

यरूशलम, 10 अप्रैल (भाषा) भारत के सात राज्यों के 18 कृषि अधिकारी इजरायल के 15 दिन के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। ये अधिकारी कृषि क्षेत्र में नए नवोन्मेषी दृष्टिकोणों और स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने यहां आए हैं। इनकी मदद से भारत के किसानों के लिए मूल्यवर्द्धन किया जा सकेगा।

एक बयान में कहा गया कि भारत-इजरायल कृषि परियोजना (आईआईएपी) के तहत भारत-इजरायल उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के कृषि अधिकारी इजरायल में माशव कृषि प्रशिक्षण केंद्र (एमएटीसी) द्वारा आयोजित एक व्यापक पाठ्यक्रम, ‘‘उत्कृष्टता केंद्रों का प्रबंधन: किसानों के लिए मूल्यवर्द्धन’ में शिरकत कर रहे हैं।

यह कार्यक्रम भागीदारी वाले राज्यों के कृषि अधिकारियों को इजरायल के क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान और विकास के अनूठे मॉडल के संगठन, प्रबंधन और चुनौतियों से भी परिचित कराएगा।

नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने कहा कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य सीओई की वर्तमान कार्ययोजनाओं की चर्चा और विश्लेषण के लिए एक ढांचा तैयार करना है। यह कृषि क्षेत्र में जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नई रणनीतियों, दृष्टिकोणों और प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन और अनुकूलन की संभावनाओं का मूल्यांकन भी करेगा।

इजरायल के दौरे पर 29 मार्च को पहुंचे भारतीय कृषि अधिकारी यहां के आदर्श सीओई का दौरा कर रहे हैं और सिंचाई और अन्य आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments