scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमैरियट इंटरनेशनल और सेरेस होटल्स के बीच गोवा में रिजॉर्ट के लिए करार

मैरियट इंटरनेशनल और सेरेस होटल्स के बीच गोवा में रिजॉर्ट के लिए करार

Text Size:

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) वैश्विक आतिथ्य समूह मैरियट इंटरनेशनल ने सेरेस होटल्स के साथ एक करार किया है जिसके तहत उसके सेंट रेगिस ब्रांड की गोवा में स्थापित किया जाएगा।

मैरियट इंटरनेशनल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत गोवा स्थित लीला होटल को सेंट रेगिस रिजॉर्ट में तब्दील किया जाएगा। 49 एकड़ में फैला यह होटल दक्षिण गोवा के मोबोर तट के नजदीक है। रिजॉर्ट में चरणबद्ध तरीके से बदलाव किए जाएंगे और इसका परिचालन अक्टूबर 2022 से शुरू हो जाने की उम्मीद है।

सेरेस होटल्स प्राइवेट लिमिटेड लीला होटल्स का संचालन करती है। यह कुआलालंपुर के शेयर बाजार में सूचीबद्ध मेटरोड होल्डिंग्स बेरहेड की अनुषंगी है।

मैरियट इंटरनेशनल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव मेनन ने कहा, ‘‘सेंट रेगिस ब्रांड को गोवा लाने के लिए हम सेरेस होटल्स के साथ मिलकर काम करेंगे।’’

मैरियट भारत में 129 होटल और रिजॉर्ट का परिचालन करती है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments