scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की

श्रीलंका ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की

Text Size:

कोलंबो, नौ अप्रैल (भाषा) बेहद खराब आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने देश में लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 700 आधार अंकों की अभूतपूर्व वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल एसजेबी ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की हुई है।

श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के मौद्रिक बोर्ड ने शुक्रवार को स्थायी जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) और स्थायी उधारी सुविधा दर (एसएलएफआर) में 700 आधार अंकों की वृद्धि करते हुए इन्हें क्रमश: 13.50 फीसदी और 14.50 फीसदी करने का फैसला किया। यह वृद्धि शनिवार से प्रभाव में आ गई है।

मौद्रिक बोर्ड ने कहा कि मांग बढ़ने, घरेलू आपूर्ति में व्यवधान, विनिमय दर मूल्यह्रास और वैश्विक स्तर पर जिसों की ऊंची कीमतों के कारण आने वाले समय में मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा।

इस बीच श्रीलंका वित्तीय सहायता के लिए 11 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वार्ता शुरू करेगा। बीते दो साल में श्रीलंका का विदेशी मुद्रा कोष करीब 70 फीसदी घटकर मार्च माह के अंत तक 1.93 अरब डॉलर रह गया। मार्च में मुद्रास्फीति भी बढ़कर 18.7 फीसदी पर पहुंच गई।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments