scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतरुचि सोया ने 2,925 करोड़ रुपये के पूरे कर्ज का भुगतान किया

रुचि सोया ने 2,925 करोड़ रुपये के पूरे कर्ज का भुगतान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) खाद्य तेल बनाने वाली रूचि सोया ने बैंकों का 2,925 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज वापस कर दिया है। इसी के साथ कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है।

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की अगुवाई वाली रुचि सोया ने हाल में अपने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए 4,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने इस पूंजी के एक हिस्से का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया है।

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर बताया कि रुचि सोया कर्ज मुक्त हो गई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एफपीओ के लिए जमा किये गये दस्तावेज में कंपनी ने बताया था कि वह लगभग 1,950 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी। हालांकि, कंपनी ने अपने कर्जदाताओं को 2,925 करोड़ रुपये की पूरी कर्ज राशि चुकाने का फैसला किया।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments