scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशएनआईए ने टीआरएफ आतंकवादी भर्ती मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की

एनआईए ने टीआरएफ आतंकवादी भर्ती मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की

Text Size:

श्रीनगर, सात अप्रैल (भाषा) एनआईए ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। कुछ दिन पहले एनआईए ने टीआरएफ के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि टीआरएफ कमांडर सज्जाद गुल और अन्य द्वारा युवाओं को कट्टर बनाने, भर्ती करने और हिंसा की तरफ प्रेरित करने से संबंधित मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, बडगाम और कुलगाम जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन स्थानों की छापेमारी की गई उनमें सक्रिय आतंकवादी बासित अहमद डार का घर भी शामिल है, जिस पर एनआईए ने हाल ही में 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

कुलगाम में रेडवानी पाईन के रहने वाले डार के अलावा, श्रीनगर के निवासी गुल और दो पाकिस्तानी नागरिकों सलीम रहमानी उर्फ ​​’अबू साद’ और सैफुल्ला साजिद जाट पर ईनाम घोषित किया गया था। रहमानी सिंध के नवाब शाह जबकि जाट कसूर के शंगामंगा में रहता है।

चारों आतंकवादी पिछले साल एनआईए द्वारा भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में वांछित हैं।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments