scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव में 'क्रॉस वोटिंग' के आरोपों को लेकर सैकिया ने एआईयूडीएफ विधायक को भेजा कानूनी नोटिस

राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ के आरोपों को लेकर सैकिया ने एआईयूडीएफ विधायक को भेजा कानूनी नोटिस

Text Size:

गुवाहाटी, सात अप्रैल (भाषा) असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने बृहस्पतिवार को एआईयूडीएफ विधायक करीम उद्दीन बरभुइया को कथित तौर पर यह कहने के लिए कानूनी नोटिस भेजा कि हाल ही में राज्य में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बरभुइया से नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की।

सैकिया के वकील सरफराज नवाज ने नोटिस में जोर देकर कहा कि यदि बरभुइया ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस नेता उनके खिलाफ ”उचित आपराधिक और दीवानी कार्रवाई” शुरू करेंगे।

बरभुइया से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिये कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

असम की दो राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों, भाजपा के पबित्रा मार्गेरिटा और यूपीपीएल के रंगवारा नारजारी ने जीत हासिल की। विपक्ष ने अपने संयुक्त उम्मीदवार निवर्तमान कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा को मैदान में उतारा था।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments