scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतफाइजर ने कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना लाई

फाइजर ने कर्मचारियों के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना लाई

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों (फील्ड स्टाफ) के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लाई। कंपनी ने अपनी डिजिटल क्षमताओं का विस्तार करने और प्रतिभाओं से संबंधित रणनीति में बदलाव करते हुए वीआरएस लाई है।

फाइजर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘डिजिटल तौर-तरीके हमारी सेवाओं और उत्पादों को लेकर ग्राहकों और मरीजों के अनुभव में बहुत बदलाव लाए हैं।’’

कंपनी ने कहा कि वह अपनी डिजिटल क्षमताओं का विस्तार कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्रों के पेशेवरों की आधुनिक मंचों के जरिए पहुंच बना रही है। इसके साथ ही कंपनी की प्रतिभाओं से संबंधित रणनीति में बदलाव किया गया है।

फाइजर ने कहा कि इसी बदलाव के तहत कंपनी ‘फील्ड’ कर्मचारियों के लिए आज वीआरएस की घोषणा की गई है।

इस कंपनी के 150 से अधिक उत्पाद हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक देश में उसके 2,631 कर्मचारी हैं।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments