scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतल्यूपिन ने एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज से ब्रांड पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

ल्यूपिन ने एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज से ब्रांड पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दवा विनिर्माता ल्यूपिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएफडीआईएल) और उसके सहयोगियों से ब्रांडों के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

मुंबई स्थित दवा विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से विटामिन, खनिज, पूरक दवाओं और तंत्रिका संबंधी उत्पादों के तेजी से बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़कर भारत में कंपनी के विनिर्माण व्यवसाय को मजबूती मिलेगी।

एएफडीआईएल ब्रांडों के अधिग्रहण से कंपनी भारत में एक प्रमुख दवा कंपनी के रूप में तेजी से उभर सकेगी और उसके पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।

ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘ल्यूपिन की वृद्धि यात्रा को आगे बढ़ाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह अधिग्रहण भारतीय बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments