scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशमहंगाई पर चर्चा को लेकर भयभीत है सरकार: भाकपा सांसद

महंगाई पर चर्चा को लेकर भयभीत है सरकार: भाकपा सांसद

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद विनय विश्वम ने निर्धारित समय से एक दिन पहले बजट सत्र के समापन को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर सरकार भयभीत है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा की बैठक को अंहकारी भाजपा सरकार ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करा दिया। वह संसद में महंगाई पर चर्चा करने को लेकर भयभीत है, लेकिन दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक पारित करने को लेकर उत्सकु थी।’’

विश्वम ने यह भी कहा, ‘‘संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही। ‘अमृत काल’ ‘विनाश काल’ बन रहा है।’’

संसद के बजट सत्र के लिए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments