कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उन्होंने (अधिकारी ने) बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान भाजपा के इशारे पर न चलने की स्थिति में पुलिसकर्मियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
हालांकि, अधिकारी ने इन आरोपों को ‘निराधार और राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया।
बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब को पांच अप्रैल को लिखे पत्र में टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि नंदीग्राम से भाजपा के विधायक अधिकारी ने अपनी गैरकानूनी मांगों को लेकर रवीन्द्र सरोवर पुलिस स्टेशन के प्रभारी के कमरे में प्रवेश किया था और अधिकारियों को बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन करने के लिए दबाव बनाया था।
टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों को ‘‘स्पष्ट धमकी’’ दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि उन्होंने ‘‘भाजपा के फरमान का पालन नहीं किया और उनकी मांगों के अनुसार कार्य नहीं किया, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अधिकारियों को चुनाव आयोग के हाथों परिणाम भुगतना पड़े।’’
पार्टी ने मांग की कि चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के प्रयास के लिए अधिकारी और उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाए।
भाषा सुरेश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.