scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतऋणदाताओं ने रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिन के विस्तार पर विचार किया

ऋणदाताओं ने रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिन के विस्तार पर विचार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) ऋणदाताओं ने बुधवार को अनिल अंबानी समूह द्वारा प्रवर्तित कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिनों के विस्तार के प्रस्ताव पर चर्चा की।

सूत्रों ने यह जानकारी दी और कहा कि प्राप्त बोलियों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक हुई।

दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के अनुसार प्रशासक को आरसीएल के समाधान को 180 दिनों के भीतर यानी तीन जून, 2022 तक पूरा करना है।

ऐसे में 90 दिन का विस्तार लेने के बाद सीओसी के पास प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तीन सितंबर तक का समय होगा।

अडाणी फिनसर्व, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी, एचडीएफसी एर्गो और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस उन 54 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने एनबीएफसी के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई है।

सूत्रों के अनुसार, सीओसी की बैठक में अधिकांश ऋणदाता समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा बढ़ाने के पक्ष में थे। उन्होंने बताया कि अगली बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments